क्रूड ऑयल में गिरावट : रूबल में नरमी

नई दिल्ली, 2 जून (एजेंसी): गत सप्ताह कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें करीब 4 डॉलर प्रति बैरल नीचे आ गयीं। माना जा रहा है कि एक बार फिर चौतरफा देश-विदेश का ट्रेड ठंडे बॉस्केट में चले जाने से अर्थव्यवस्था कमजोर पड़ने का संकेत मिल रहा है। अमेरिकन डॉलर की तुलना में रूबल 64.56 से गिरकर 65.35 प्रति डॉलर रह गयी। इसके अलावा भारतीय रुपया के सापेक्ष रूबल मुद्रा 1.07 से घटकर 1.06 रुपए रह गयी।