एशिया के ग्लेशियर सूखे के दौरान पानी की कमी को करते हैं पूरा : अध्ययन 

लंदन, 2 जून (भाषा) : ग्लेशियर सूखे के दौरान एशिया की कुछ बड़ी नदी घाटियों में पानी की आपूर्ति करने के सबसे बड़े स्रोत बन कर लगभग 22.10 करोड़ लोगों की मूलभूत जरूरतों को ऐसे वक्त में पूरा करते हैं जब पानी की अत्यंत कमी हो जाती है। एक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है। यह अध्ययन उन क्षेत्रों के लिए सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मायने रखता है जिनके सूखे की चपेट में आने की आशंका रहती है। जलवायु परिवर्तन के कारण क्षेत्र के ज्यादातर ग्लेशियर पिघल रहे हैं। ब्रिटेन के ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वेक्षण (बीएएस) के ग्लेशियर विज्ञानी हैमिश प्रिटचार्ड ने कहा कि पिघली बर्फ का पानी निचले इलाकों में रह रहे लोगों के लिए आवश्यक हो जाता है जब बारिश नहीं होती या पानी की अत्याधिक कमी हो जाती है।