चैम्पियंस लीग : लिवरपूल 14 साल बाद बना चैम्पियन

मेड्रिड, 2 जून (एजेंसी) : जुर्गेन क्लॉप के मार्गदर्शन में इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने शनिवार रात यहां टॉटेनहम हॉटस्पर को 2-0 से मात देकर 14 साल बाद छठीं बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब जीता। लिवरपूल के लिए इस ऐतिहासिक जीत में मोहम्मद सलाह और डिवोक ओरिगी ने अहम भूमिका निभाते हुए गोल किए। इंग्लिश क्लब ने 14 साल बाद यह खिताब अपने नाम किया है। उसने इससे पहले 1977, 1978, 1981, 1984, और 2005 में चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, लिवरपूल 2012 के बाद यह खिताब जीतने वाली पहली इंग्लिश टीम है। 2012 में चेल्सी ने इस प्रतियोगिता को जीता था। वर्ष 2008 के बाद पहली बार ऐसा मौका था जब दो इंग्लिश टीमें इस प्रतियोगिता के फाइनल में भिड़ रही हो।