लीबिया नौसेना ने पश्चिमी तट से 73 प्रवासियों को बचाया, दो शव भी बरामद

त्रिपोली, 03 जून - लीबिया की नौसेना ने पश्चिमी तट से 73 अवैध प्रवासियों को बचाने का दावा किया है। नौसेना के प्रवक्ता अयूब कासिम ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। कासिम ने वक्तव्य में कहा कि तटरक्षक बल के एक गश्ती दल को गराबुल्ली शहर के तट से करीब 14 किलोमीटर दूर बिना इंजन वाली एक टूटी हुई रबड़ की नाव मिली। उस नाव से आठ बच्चों समेत कुल 73 अवैध प्रवासियों को बचा लिया गया। इस दौरान एक महिला और एक बच्चे का शव भी बरामद किया गया। गौरतलब है कि लीबिया में असुरक्षित परिस्थितियों के कारण वह उन अवैध प्रवासियों के लिए प्रस्थान की एक पसंदीदा जगह है जो भूमध्य सागर को पार कर यूरोप की ओर जाना चाहते हैं।