नशे पर नकेल डालने के लिए पंजाब सरकार ने किये कई प्रयत्न - सुखजिन्दर रंधावा

पटियाला, 03 जून - (अमनदीप सिंह) - पंजाब सरकार के मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा आज पटियाला की केंद्रीय जेल में पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि कुंवर विजय प्रताप को एसआईटी से बाहर नहीं निकाला गया था बल्कि उनको कुछ समय के लिए बदल दिया गया था। वहीं उन्होंने कहा कि बादल एसआईटी से डर रहे हैं क्योंकि बादलों का चेहरा सामने आ चुका है। इसके साथ ही रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ बहुत बड़ा काम किया है। रंधावा ने भारत सरकार से गुहार लगाते कहा कि भारत सरकार को भी पंजाब में आ रहे नशे पर रोक लगानी चाहिए। रिवायती नशे पर बोलते रंधावा ने कहा कि मैं हर नशे के खिलाफ हैं किसी भी पंजाबी को नशे के बारे कोई भी बात नहीं करनी चाहिए। बिजली दरों को लेकर 'आप' के आंदोलन पर बोलते रंधावा ने कहा कि जिसका जो दिल करता है वह जो मर्जी करे। रंधावा ने कहा कि उन्होंने पंजाब के लोगों के साथ जो वादे किये थे, वह उनको पूरे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक गांव में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी उन गांवों में जाकर देखे सुखपाल सिंह खैहरा ने बोल-बोलकर अपना नुक्सान कर लिया है और अब आम आदमी पार्टी भी बोल-बोलकर अपना नुक्सान कर लेंगे।