राज्य भर में बंद रही ड्राइविंग लाइसैंसों की वैबसाइट

जालन्धर, 3 जून (शिव शर्मा): राज्य भर में लर्निंग लाइसैंसों सहित अन्य दस्तावेज़ तैयार करने का काम रुक गया जब विभाग की वैबसाइट बंद हो गई। लाइसैंसों को लेकर आज लोगों के टैस्ट भी नहीं हो सके। तीन घंटे के लगभग वैबसाइट बंद रहने से काम करवाने आए सैकड़ों लोगों को वापस लौटना पड़ा जिससे उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ड्राइविंग ट्रैक पर बड़ी संख्या में लोग अपने काम करवाने के लिए पहुंचते व सारा काम आनलाइन चलता है। जिन लोगों ने अपने लर्निंग लाइसैंसों, अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसैंसों के प्रिंट निकलवाने व अन्य दस्तावेज़ तैयार करने के काम करवाने थे, उनके काम नहीं हुए। चाहे विभाग ने प्रभावित सैकड़ों लोगों को काम करवाने के लिए 4 जून को दोबारा बुलाया है परन्तु लोगों को कुछ माह पहले ही आनलाइन काम करवाने के लिए पेशगी समय लेना पड़ता है। यदि तय तारीख पर ट्रैक द्वारा ही किसी कारण काम न हो तो इस मामले में आनलाइन दोबारा पेशगी समय लेना पड़ता है। अपने ड्राइविंग लाइसैंस, लर्निंग लाइसैंसों सहित रजिस्ट्रेशनों व अन्य दस्तावेज़ लेने के लिए भारी फीसों की अदायगी करनी पड़ती है परन्तु इसके बावजूद कई बार दस्तावेज़ समय पर नहीं मिलते। चाहे आज आनलाइन सुविधा वाली वैबसाइट अढ़ाई से तीन घंटे तक बंद रही है परन्तु कई जगह तो ब्राडबैंड की सुविधा न होने के कारण मोबाइल से इंटरनैट चलाकर काम चलाने के मामले भी सामने आए हैं। चाहे वैबसाइट बाद में ठीक हो गई थी परन्तु कहर की गर्मी में काम करवाने के लिए आए लोगों को ज़रूर परेशानी का सामना करना पड़ा।