पटियाला जेल में लगेगा राज्य का पहला पैट्रोल पम्प

पटियाला, 3 जून (आतिश गुप्ता): पंजाब की जेलों में इंडियन आयल कंपनी के पैट्रोल पम्प लगाने का समझौता आज पंजाब जेल प्रशिक्षण स्कूल पटियाला में राज्य के जेल और सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की की तरफ से किया गया, इस मौके उनके साथ ए.डी.जी.पी. जेल रोहित चौधरी भी मौजूद थे। जेल मंत्री रंधावा ने बताया कि पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर पंजाब जेल प्रशिक्षण स्कूल पटियाला की इंडियन आयल को लीज पर दी जाने वाली जमीन में पंजाब का पहला पेट्रोल पंप लगाया जाएगा, जिस को जेल के अच्छे आचरण वाले बंदी ही चलायेंगे। इतना ही नहीं ऐसे पंपों पर जेलों में बने सामान समेत वेरका और मार्कफैड्ड की वस्तुओं की आम लोगों के लिए बिक्री के लिए आऊटलैट्ट भी खोले जाएंगे। जिन से होने वाली आमदन जेलों के बंदियों की भलाई के लिए प्रयोग की जायेगी। इस पंप की कामयाबी के बाद राज्य भर में ऐसे पंप खोले जाएंगे। रंधावा ने इस मौके जेलों को दीं गई 5 नई गाड़ियों को झंडी दे कर रवाना करते हुए बताया कि इसी के साथ ही राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ  ला के साथ पंजाब जेल प्रशिक्षण स्कूल में देश भर की जेलों के आधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जेल सुधार के संबंध में डिप्लोमा करवाने का भी समझौता सहीबंद किया गया है। उन्होंने कहा कि जेल अमले की संख्या बढ़ाने के लिए जल्दी ही 420 मुलाजिमों की भर्ती की जा रही है और जेल मुलाजिमों की तरक्कियां भी की जा रही हैं। इससे पहले जेल मंत्री रंधावा ने पंजाब जेल प्रशिक्षण स्कूल के 246 वार्डनों और मेट्रन की प्रशिक्षण पूरी होने पर उनकी पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया और उनकी तरफ  से अपनी 5 महीनों के सख्त प्रशिक्षण पूरी सफलता के साथ समाप्त करने के लिए बधाई भी दी। जेल मंत्री ने जेल प्रशिक्षण स्कूल के लिए 5 लाख रुपए देने समेत स्कूल के आडीटोरियम को ए.सी. करने का ऐलान किया। इस मौके उनके साथ विधायक समाना राजिंदर सिंह, मेयर नगर निगम संजीव शर्मा बिट्टू, पंजाबी यूनिवर्सिटी के उप -कुलपति डा. बी.एस. घुम्मन, इंडियन आयल के जनरल मैनेजर रिटेल सेल्ज अमरिंदर कुमार, नरपाल सिंह और मोहित गोयल, ला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. नरेश कुमार,  डी.आई.जी. जेल लखमिंदर सिंह जाखड़, एस.डी.एम. रवीन्द्र सिंह अरोड़ा, ए.आई.जी. मनजीत सिंह कालडा, प्रिंसीपल जेल प्रशिक्षण स्कूल रकेश कुमार शर्मा, सुपरडैंट केंद्रीय जेल भुपिंदरजीत सिंह विर्क समेत बड़ी संख्या जेल विभाग के सीनियर आधिकारियों समेत के पासिंग आउट परेड में शामिल होने वालों के पारिवारिक सदस्य मौजूद थे।