केरल में फिर निपाह वायरस की दस्तक, जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम

कोच्चि, 04 जून - केरल पर एक बार फिर से निपाह वायरस का खतरा मंडाराने लगा है। राज्य में 86 लोग बीमार हैं, हालांकि अभी तक इनमें निपाह वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि निपाह वायरस की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। 86 लोगों को निगरानी में रखा गया है। हम जल्द ही पुणे वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट से एक रिपोर्ट हासिल करेंगे। स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं कोच्चि के एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में विशेष आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है।