कठुआ दुष्कर्म मामले में अंतिम फैसला 10 को


पठानकोट, 4 जून (राजेन्द्र सिंह): सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पिछले करीब एक वर्ष से माननीय ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश पठानकोट डा तेजविन्द्र सिंह की अदालत में चल रहे बहुचर्चित कठुआ दुष्कर्म व हत्या केस की बंद कमरे में कार्यवाही हुई। इस दौरान इस मामले के सात कथित आरोपी कडी सुरक्षा में गुरदासपुर से पठानकोट अदालत में लगभग दोपहर 12 बजे पहुँचे और अदालती कार्यवाही उपरांत करीब 1 बजे गुरदासपुर केंद्रीय जेल के लिए रवाना हो गए। ज़िला अटार्नी जगदीशवर के. चौपड़ा और जे. एंड के. की ओर से पेश किये स्पैशल वकील सरकारी पक्ष की तरफ से एस. एस. बसरा ने जानकारी देते बताया कि आज अदालत में इस केस संबंधी सरकारी वकीलों की ओर से अपनी दलीलें पेश की गई हैं और 6 जून को कलैरीफीकेशनज ली जाएंगी जिस कारण 6 जून का एक दिन अतिरिक्त रखा गया है। उन्होने बताया कि इस केस का फैसला 10 जून को प्रात:काल 10 बजे होगा। 6 जून को माननीय न्यायाधीश साहिब सरकारी पक्ष और बचाव पक्ष के वकीलों से कुछ भी पूछ ताश कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से केस से संबंधित सभी वकीलों को 10 जून को हरसंभव उपस्थित होने का आदेश किया गया है। इस केस की आगामी कार्यवाही 5 जून को ईद की छुट्टी होने के कारण 6 जून दिन गुरूवार को होगी।