आनंद ब्लिट््ज में संयुक्त आठवें स्थान पर रहे


स्टैवैंगर (नार्वे), 4 जून (भाषा) : भारतीय दिग्गज और पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद अल्टीबॉक्स नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के ब्लिट््ज वर्ग में संयुक्त आठवें स्थान पर रहे और उन्हें क्लासिकल प्रारूप में पहले दौर में मौजूदा विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन से भिड़ना होगा। आनंद ने छह बाजियां ड्रा खेली जबकि तीन बाजियों में उन्हें हार मिली। ब्लिट््ज टूर्नामेंट को फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव ने जीता। उन्होंने संभावित नौ में से 7.5 अंक हासिल किया। आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन और कार्लसन छह . छह अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव ने चौथा और चीन के डिंग लीरेन पांचवें स्थान पर रहे। अमेरिका के वेस्ली सो और चीन के यु यांगयी ने संयुक्त छठा स्थान हासिल किया। आनंद अमेरिका के फैबियानो कारूआना और रूस के अलेक्सांद्र ग्रिसचुक ने आखिरी तीन स्थान हासिल किये।