आवक घटने से सब्जियों में तेजी का रुख

नई दिल्ली, 5 जून (एजैंसी) : आवक कमजोर होने के कारण ग्राहकी निकलने से आजादपुर मंडी में सब्जियों में तेजी का रुख रहा। घटे भाव पर बिकवाली कमजोर होने तथा ग्राहकी निकलने से प्याज के भाव 25/80 रुपए बढ़कर राजस्थान के भाव 280/400 रुपए तथा मध्य प्रदेश के भाव 350/525 रुपए प्रति 40 किलो हो गये। मंडी में प्याज की आवक 27 गाड़ी के लगभग की रही। सप्लाई कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से यूपी के आलू के भाव 200/280 रुपए तथा कोल्ड मालों के भाव 350/600 रुपए प्रति 50 किलो पर टिके रहे। मंडी में आलू की आवक 60 गाड़ी के लगभग की रही। ग्राहकी निकलने से अदरक के भाव 2/5 से बढ़कर सिलीगुड़ी के भाव 78/82 रुपए तथा बंगलोर के भाव 95/110  रुपए प्रति किलो हो गये। टमाटर भी बिकवाली कमजोर होने से 50 रुपए सुधरकर 200/350 रुपए प्रति कैरेट हो गया। ईद के उपलक्ष्य में फल मंडी में कारोबार बंद रहा।