अकाली दल राज्य में शुरू करेगा भर्ती मुहिम : डा. चीमा

चंडीगढ़, 5 जून (विक्रमजीत सिंह मान) : शिरोमणि अकाली दल राज्य में जल्द भर्ती मुहिम शुरू करने जा रहा है। इस संबंधी पार्टी द्वारा रणनीति बनाई जा रही है। इस बात की जानकारी पार्टी के सीनियर नेता डा. दलजीत  सिंह चीमा ने बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि पार्टी वर्करों में जोश भरने संबंधी रणनीति बनाने के लिए भी आज एक बैठक चंडीगढ़ स्थित शिरोमणि अकाली दल के मुख्य कार्यालय में की गई। यह बैठक सीनियर अकाली नेता बलविंदर सिंह भूंदड़ की अध्यक्षता में हुई जिसमें पार्टी को राज्य में और मज़बूत करने संबंधी रणनीति तैयार की गई। डा. चीमा ने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव दौरान बेशक उनको पंजाब में दो ही सीटें मिली है परंतु अकाली दल का वोट बैंक ज़रूर उभरा है।इस मौके शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल, जत्थेदार तोता सिंह, कृपाल सिंह बडूंगर, सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, मनजिंदर सिंह सिरसा, बलविंदर सिंह भूंदड़, डा. दलजीत सिंह चीमा, बीबी जगीर कौर व अन्य नेता भी मौजूद थे।