रूस में लगे मध्य स्तर के भूकंप के झटके

मास्को, 06 जून - रूस के सुदूर पूर्व में स्थित कमांडर द्वीप में आज मध्य स्तर के भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 दर्ज की गई। रूस के विज्ञान अकादमी के भूभौतिकीय सर्वेक्षण के स्थानीय प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में 53 किलोमीटर की गहराई और कामचटका प्रांत (बेरिंग द्वीप, कमांडर द्वीप) में अलेउत्स्की जिले से 110 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था।