श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की सिखों से अपील - मिल बैठकर मसले हल करें

अमृतसर, 06 जून - (सुरिन्दरपाल सिंह वरपाल) - श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि साका नीला तारा के दौरान भारतीय सेना द्वारा लूटा गया कीमती खजाना वापस नहीं किया गया। सिखों का यह हक है कि इस हमले का सत्य भारत सरकार सार्वजनिक करे। इसके साथ ही उन्होंने शहीदी दिवस के मौके समूह नानक नाम लेवा सिख संगत से अपील की है कि वह अपने धार्मिक सिद्धांतों, संस्थाओं और राष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े मसलों से  निपटने के लिए मिलकर बैठने वाली सिख परंपरा को मजबूत करें, जो आज के समय की बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र और पंजाब स्तर की कुछ ऐसीं ताकतों की लगातार कोशिश रहती है कि वह सिखों के धार्मिक और सामाजिक मसलों में हस्तक्षेप करके पंजाब के माहौल में अनावश्यक उकसाहट पैदा करें।