50 हज़ार से ज्यादा बिल वाले बिजली उपभोक्ताओं को भरना पड़ेगा ऑनलाईन बिल

जीरकपुर, 6 जून (अ.स.): पी.एस.पी.सी.एल. द्वारा 50 हज़ार रुपए से ज्यादा बिल आने वाले उपभोक्ताओं के बिल ऑनलाईन लेने का फैसला किया है। इससे पहले दस हज़ार रुपए और तीन लाख रुपए तक बिलों की अदायगी चैक या डिमांड ड्राफ्ट द्वारा ली जाती थी और दस हज़ार से नीचे नकद एवं तीन लाख रुपए से ऊपर की राशि के बिल ऑनलाईन पेमैंट द्वारा लिए जाते थे। नया नियम 1 जुलाई 2019 से लागू कर दिया जाएगा।इस सम्बन्धी विभाग द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। मामले सम्बन्धी जानकारी देते बिजली विभाग के स्थानीय एक्सियन खुशविन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक पावरकाम द्वारा केवल 10 हज़ार तक नकद पेमैंट ली जाती है, जबकि इससे ऊपर की राशि का चैक या डिमांड ड्राफ्ट द्वारा पेमैंट स्वीकार होती थी। उन्होंने बताया कि बैंक ड्राफ्ट बनाने के समय उपभोक्ताओं का समय भी खराब होता था। इसके अतिरिक्त कई उपभोक्ताओं के चैक बाऊंस हो जाते थे, जिस लिए विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता विभाग की वैबसाईट खोलकर अपना बिल भरने के अतिरिक्त पे.टी.एम, भीम एम, उमंग ऐप, फोनपे, अमेजन एप, गूगल पे, जस्ट डायल एप, एम. पैसा एप और अपने बैंक खातों की एप द्वारा भी सीधे बिलों की अदायगी कर सकेंगे। बिजली के बड़े उपभोक्ताओं द्वारा विभाग के इस फैसले को उपभोक्ताओं के हित में बताया जा रहा है।