ममता ने पीएम को पत्र लिखकर नीति आयोग की बैठक में आने से किया इनकार

कोलकाता, 07 जून - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में एक बार फिर ठनी है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर नीति आयोग की बैठक में आने से इनकार कर दिया है। प्रधानमंत्री नीति आयोग के अध्यक्ष होते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दी थी। पीएम मोदी 15 जून को आयोग की संचालन परिषद की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जल प्रबंधन, कृषि और सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार किया जाएगा। ममता बनर्जी ने बैठक में नहीं आने की वजह बतायी है। उन्होंने कहा, ''राज्य की योजनाओं में मदद के लिये नीति आयोग के पास कोई वित्तीय शक्तियां नहीं हैं, थिंक टैंक की बैठक में शामिल होने का कोई फायदा नहीं है।''