40 घंटे बाद भी फतेहवीर को बाहर न निकाल पाने पर बचाव कार्यों पर उठे सवाल

सुनाम ऊधम सिंह वाला, 08 जून - (हरचन्द सिंह भुल्लर /सरबजीत सिंह धालीवाल) - यहां के निकटवर्ती गांव भगवानपुरा में करीब 140 फुट गहरे बोरवेल के पौने फुट प्लास्टिक के पाइप में फंसे दो वर्षीय मासूम फतेहवीर को प्रशासन और सेना द्वारा सांझे तौर पर चलाये जा रहे बचाव कार्यों के 40 घंटों के बाद भी अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। ऐसी असमंसज वाली स्थिति के कारण माता-पिता की चिंता पल-पल बढ़ रही है। लोगों में आधिकारियों के बचाव कार्यों को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी है। चाहे कि लोगों द्वारा प्रशासन को हर स्तर पर पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है, परन्तु वह बचाव कार्यों के बार-बार बदले गए ढंग-तरीकों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, पाइप में फंसे फतेहवीर तक पहुंचने के लिए बीती रात से रिवायती मानवीय संसाधनों के द्वारा बोर के साथ समानांतर 32 इंची व्यास वाली सीमेंट की पाइपें डालकर सुरंग बनाई जा रही है। आज सुबह तक 80 फुट के करीब यह सुरंग बन गई थी। वहीं आधिकारियों का कहना है यदि काम की यही रफ्तार रही, तो पांच -सात घंटों तक मिशन मुकम्मल कर लिया जायेगा।