प्रवजन समझौते के बाद ट्रंप ने मेक्सिको पर आयात शुल्क निलंबित किया

वाशिंगटन, 8 जून (आईएएनएस) मध्य अमेरिका से आने वाले प्रवासियों के प्रवाह को रोकने को लेकर मेक्सिको और अमेरिका के बीच हुए समझौते के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको से आयातों पर लगाए जाने वाले आयात शुल्क को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है।ट्रंप ने कहा कि सोमवार से मेक्सिको पर जो शुल्क लागू किया जाना था अब उसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मेक्सिको अपनी सीमा और हमारी सीमा से प्रवासियों के प्रवाह को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के लिए सहमत है। उन्होंने दावा किया कि इस तरह की कार्रवाई से मेक्सिको से अमेरिका के अंदर होने वाले अवैध प्रवास पर लगाम लगेगी।