रोहित व शिखर ने आईसीसी टूर्नामैंटों में साझेदारी रिकार्ड की बराबरी की

लंदन, 9 जून (वार्ता) : भारतीय ओपनरों रोहित शर्मा और शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंटों में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी करने के आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन के रिकार्ड की बराबरी कर ली। शिखर और रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को विश्वकप मुकाबले में पहले विकेट के लिये 22.3 ओवर में 127 रन जोड़े। दोनों के बीच आईसीसी टूर्नामेंटों में यह छठी शतकीय साझेदारी थी। इसके साथ ही भारतीय ओपनरों ने आस्ट्रेलियाई ओपनरों गिलक्रिस्ट और हेडन के आईसीसी एकदिवसीय टूर्नामेंटों में छह शतकीय साझेदारी करने के रिकार्ड की बराबरी कर ली। भारतीय ओपनरों ने इसके साथ ही श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंटों में पांच शतकीय साझेदारियां की थीं।