शिरोमणि कमेटी श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में  आई.ए.एस. व आई.पी.एस. की तैयारी हेतु कोचिंग सैंटर खोलेगी: लौंगोवाल

सुल्तानपुर लोधी, 9 जून (बलविंद्र लाडी): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतृंग कमेटी की बैठक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी में भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल अध्यक्ष शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी श्री फतेहगढ़ साहिब में आई.ए.एस., आई.पी.एस. और पी.सी.एस. की तैयारी के लिए एक केंद्र खोलने का फैसला लिया गया, जिसमें सिख विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त युवाओं को सिख मार्शल आर्ट से जोड़ने के लिए गतका अकैडमी खोलने का भी फैसला किया गया। अंतृंग कमेटी की बैठक उपरांत भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने पत्रकारों को बताया कि मुकाबले की परीक्षाआें की तैयारी के लिए कोचिंग सैंटर और गतका अकैडमी के लिए सरबत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट पटियाला की ओर से विशेष सहयोग दिया जाएगा। शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में जून 1984 में समय की कांग्रेस सरकार की ओर से सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब के अतिरिक्त 37 के लगभग अन्य गुरुद्वारों पर किए गए हमले में शहीद हुए सिखों की जानकारी एकत्रित कर उनकी अविस्मरणीय याद स्थापित की जाएगी। उन्हाेंने ये भी बताया कि जून 1984 के फौजी हमले दौरान सिख रैफरेंस लाईब्रेरी श्री अमृतसर के चोरी किए गए साहित्यिक खजाने की वापसी बारे छपी खबरों के संबंध में 13 जून को श्री अमृतसर में मौजूदा और पूर्व शिरोमणि कमेटी अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है, जो इस मामले बारे जांच-पड़ताल करेगी। इस उपरांत अगली कार्रवाई की जाएगी। शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में यू.पी.एस.सी. के परीक्षा में 44वां रैंक हासिल कर आई.ए.एस. बनने वाली गांव नानेवाल खुर्द (गुरदासपुर) की लड़की अमृतपाल कौर को 1 लाख रुपये सम्मान के रुप में देने का फैसला किया गया। उन्हाेंने कहा कि शिरोमणि कमेटी सिख बच्चों को मुकाबला परीक्षाओं में बेहतर कार्यप्रणाली दिखाने के लिए उत्साहित करती रहेगी। भाई लौंगोवाल ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब में आग लगने कारण दुकान सड़ने की दुखदायी घटना घटी है, के प्रभावित दुकानदारों के साथ शिरोमणि कमेटी हमदर्दी जताती है। उन्हाेंने बताया कि इस संबंध में शिरोमणि कमेटी की ओर से एक सब-कमेटी बनाने का फैसला किया गया है, जिसकी रिपोर्ट अनुसार दुकानदारों की सहायता की जाएगी। अंतृंग कमेटी की ओर से हलका भादसों के गांव मटोरडा और पेदण की धार्मिक यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसाग्रस्त होने कारण प्रभु चरणों में समा गए एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये, चार गंभीर घायलों को 20-20 हजार रुपये, एक को 10 हजार रुपये और 9 अन्य घायलों को 5-5 हजार रुपये की सहायता देने का भी फैसला किया गया। इसके अतिरिक्त शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ संबंधित विभिन्न मामलों को भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में शिरोमणि कमेटी के जूनियर उपाध्यक्ष बिक्कर सिंह चन्नू, महासचिव गुरबचन सिंह करमूवाल, अंतृंग सदस्य भाई मनजीत सिंह भूराकोहना, जत्थेदार अमरीक सिंह कोटशमीर, खुशविंदर सिंह भाटिया, बाबा गुरमीत सिंह त्रिलोकेवाला, जरनैल सिंह करतारपुर, भूपिंदर सिंह भलवान, जगजीत सिंह तलवंडी, जत्थेदार तारा सिंह सल्ला, शिंगारा सिंह लोहियां आदि उपस्थित थे।