महाराष्ट्र के आकर्षक हिल स्टेशन

कोरोली
महाराष्ट्र के कोरोली हिल स्टेशन के भ्रमण का आनन्द लेना है तो यहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखने लायक है। आप यहां आकर खूबसूरत घाटियों, हरे-भरे मैदानों और मनमोहक जलवायु का आनंद उठा सकते हैं। कोरोली हाइकर्स, टे्रकर्स, प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए जन्नत है।
लवासा
लवासा महाराष्ट्र के पुणे के पास स्थित एक हिल स्टेशन है। यह आज़ादी के बाद से भारत का सबसे नया हिल स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है। 
भंडारदरा
भंडारदरा सह्माद्रि पर्वत पर नासिक से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां का मौसम बड़ा अच्छा होता है।
अम्बोली
अम्बोली महाराष्ट्र के सिंधु दुर्ग ज़िले में बसा सह्मादि पहाड़ों पर बसा हुआ हिल स्टेशन है। यहां का अम्बोली घाट पूरे साल कई पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

-रीतिका