यूएई में महिला ने ऑनलाइन भिक्षावृत्ति से 50,000 डॉलर जुटाए

दुबई, 10 जून (भाषा) : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में यूरोप की एक महिला को सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों के जरिए लोगों से 50,000 डॉलर ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक खुद को तलाकशुदा बता कर यह महिला अपने बच्चों के लिए पैसा जुटाने की बात कह कर लोगों को ठगा करती थी। दुबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि महिला को फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं ट्विटर के जरिए कई लोगों को ठगने और महज 17 दिनों में इतना पैसा इकठ्ठा करने के लिए गिरफ्तार किया गया। हालांकि दुबई पुलिस ने महिला की नागरिकता या उम्र का खुलासा नहीं किया है। ‘गल्फ न्यूज’ की खबर के मुताबिक दुबई पुलिस के अपराध जांच विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर जमाल अल सलेम अल जल्लाफ ने बताया कि महिला ने ऑनलाइन अकाउंट बनाए और बच्चों की तस्वीरें पोस्ट कर च्च्उनका पालन-पोषण करने’’ के लिए पैसा जुटाने की बात कह भीख मांगी।