भगवंत मान ने की गृह मंत्रालय से बातचीत

चंडीगढ़, 10 जून (अ.स.): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान व संगरूर से सांसद भगवंत मान ने बोरवैल में फंसे फतेहवीर सिंह के बचाव के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय तक पहुंच की है। भगवंत मान ने 5 दिनों से बोरवैल में फंसे 2 वर्षीय फतेहवीर सिंह को अभी तक न निकाले जा सकने पर गहरी चिंता व अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में मानव तकनीक व मशीनरी के सहारे पताल से आकाश तक पहुंच गया है परन्तु हमने 128 फुट पर बोरवैल में फंसे फतेहवीर तक नहीं पहुंच सके, यह चिंता व चिंतन का विषय है। भगवंत मान ने कहा कि इस नाज़ुक घड़ी में वह दूषणबाज़ी में नहीं पड़ना चाहते, परन्तु भविष्य में ऐसी घटना न घटे तथा ऐसी चुनौती से कैसे तुरंत निपटा जाए, इस पर चिंतन करना ज़रूरी है। भगवंत मान ने बताया कि उन्होंने  आज केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत की है और मांग की है कि बिना देरी विशेषज्ञों की टीम व आधुनिक मशीनरी भेजी जाए।