कैप्टन ने 'फतेहवीर' की मौत पर जताया शोक 

चंडीगढ़,11 जून - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने दो वर्षीय मासूम फतेहवीर सिंह की मौत पर शोक जताया है। कैप्टन ने ट्वीट करके कहा कि फतेहवीर की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख लगा है। उन्होंने कहा कि वह वाहेगुरू से अरदास करते हैं कि वह परिवार को इस सदमे को सहन करने का सामर्थ्य दें। इसके साथ ही कैप्टन ने ट्वीट में यह भी बताया है कि उन्होंने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों से राज्य में खुले बोरवेल के बारे में रिपोर्ट मांगी है जिससे ऐसे हादसों को भविष्य में होने से रोका जा सके। गौरतलब है कि सुनाम के समीप गांव भगवानपुरा का दो वर्षीय मासूम फतेहवीर बीती 6 जून की शाम को बोरवेल में गिर गया था। उसे आज सुबह 5 बजकर 12 मिनट पर रस्सियों की मदद से उसी पाइप से बाहर निकाला गया, जिस पाइप से वह बोरवेल में गिरा था। जिसके बाद उसे पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे उसे मृत घोषित कर दिया।