राजस्थान प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में अघोषित कर्फ्यू लगा

चूरू11 जून-  प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में आए राजस्थान में दिन में अघोषित कर्फ्यू लगा हुआ है. कई स्थानों पर पारा 47 से 51 डिग्री सेल्सियस के बीच अटका हुआ है. इससे आमजन हलकान है. सड़कें सूनी हैं. एयरकंडिशनर और कूलर फेल हो चुके हैं चूरू में सोमवार को भी पारा 50.3 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां गत दस दिनों में पारा तीन बार 50 डिग्री को क्रॉस कर चुका है.धौलपुर गत दिन से देश का सर्वाधिक गर्म शहर बना हुआ है. धौलपुर में 10 जून को पारा 51 डिग्री, 9 जून को पारा 50 डिग्री, 8 जून को 48.2 डिग्री, 7 जून को 48 डिग्री, 6 जून को 49 डिग्री और 5 जून को 48.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां सुबह करीब 11 बजे से शाम पांच बजे सड़कों यूं ही सन्नाटा पसरा रहता है.