एल.पी.यू. द्वारा विशेष ओरिएंटेड कार्यक्रम शुरू

जालन्धर, 12 जून (रणजीत सिंह सोढी) : उद्योग की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी द्वारा विशेष ओरिएंटेड कार्यक्रम की नए सैशन से शुरुआत की है। 12वीं के बाद नए कार्यक्रमों में डिजीटल फोटोग्राफी डिप्लोमा और बी.एस.सी. आनज़र् स्टैटिक्स भी शामिल हैं। मैनेजमैंट में ग्रैजुएशन के बाद कुछ नए कार्यक्रम शुरू किए गए जिनमें मुख्य तौर पर एम.बी.ए. कार्पोरेट अफेयज़र् और गवर्नैंस, कारर्पोरेट आडिट एंड टैक्स मैनेजमैंट, कास्ट मैनेजमैंट और फाईनैंशियल अनैलसिस, बिज़नस, एनालिटिक्स में एक विशेष एम.बी.ए. कार्यक्रम शुरू करने हेतु वायल नैक्सट के साथ करार भी किया है। इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद अलग प्रकार के कार्यक्रम एम.टैक. में मशीन लर्निंग एंड आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस, इंस्ट्रूमैनटेशन एंड कंट्रोल, रिन्यूबल एनैर्जी, एनवाइरमैंटल इंजीनियरिंग, डाटा साईंस एंड एनालिटिक्स, कम्प्यूटिंग सिस्टम एंड इंनफ्रास्ट्रक्चर, इंफर्मेशन सिक्योरिटी एंड साईबर फोरैंसिक शामिल हैं। जर्नलिज्म एंड फिल्म प्रोडक्शन में ग्रैजुएशन के बाद पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन टी.वी. प्रोडक्शन, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, एम.एस.सी. इन इलैक्ट्रोनिक्स एंड न्यू मीडिया कोर्स शुरू किए गए।