महिला टेनिस क्विटोवा के विंबलडन में खेलने पर संशय

लंदन, 13 जून (एजैंसी) : 2 बार की विंबलडन चैम्पियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्विटोवा के इस बार साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम में खेलने पर संशय बना हुआ है। बीबीसी के अनुसार, क्विटोवा ने हाथ में चोट के कारण बर्मिंघम वॉर्म-अप से अपना नाम वापस ले लिया है। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 2011 और 2014 में विंबलडन खिताब अपने नाम किया था। वर्ल्ड नंबर-5 ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन के पहले दौर से भी अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दुर्भाग्यवश बर्मिंघम बहुत जल्दी आयोजित हो रहा है। मैं जल्द वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं और उम्मीद कर रही हूं कि विंबलडन में खेलूंगी।’’ पिछले साल बर्मिंघम नेचर वैली क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए उन्होंने ब्रिटेन की नंबर-1 योहाना कोंटा को हराया था। उन्होंने कहा, ‘‘बर्मिंघम से मेरी बेहतरीन यादें जुड़ी हुई हैं। यह पहली जगह थी जहां मैंने चोट से वापसी करते समय खिताब जीता।