मेरे पिता मेरी प्रेरणा हैं आफ ताब सिंह

सिंगिंग रियलिटी शो ‘राइजिंग स्टार सीजन 3’ का धमाकेदार ग्रैंड फिनाले हो चुका है। तीन महीनों तक चले इस कॉम्पीटिशन में पंजाब के आफ ताब सिंह को विजयी घोषित कर दिया गया है। आफताब की उम्र महज 12 साल है। इस शानदार जीत के बाद आफ ताब के घर और फैंस में खूब सेलिब्रेशन का माहौल है। आफताब सिंह को 10 लाख रुपये प्राइज मनी और राइजिंग स्टार 3 ग्रांड  फि नाले के विजेता का खिताब मिला है। शो के फिनाले में कुल चार फाइनलिस्ट पहुंचे थे। इन चारों में आफताब की उम्र सबसे कम है। शो के फर्स्ट रनर अप रहे दिवाकर को भी 5 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई है। आफ ताब सिंह ने अपनी इस कामयाबी पर बात करते हुए कहा, ‘मैं आज सातवें आसमान पर महसूस कर रहा हूं। मैंने तो फिनाले तक जाने की उम्मीद भी नहीं की थी। ये जीत मेरे लिए काफी मायने रखती है। इस जीत से मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी।’ वहीं, अफ ताब ने बताया कि वो सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं और उनके लिए गाना गाना चाहते हैं। आफताब ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने पिता को देते हुए अपनी ट्रॉफी भी उन्हें डेडिकेट की। इस बारे में बात करते हुए आफताब ने कहा— मेरे पिता मेरी प्रेरणा हैं। उन्होंने पूरी लाइफ  काफी संघर्ष किया है। मैं किसी बड़े घर से ताल्लुक नहीं रखता हूं। मैंने अपने पिता को काफी मेहनत करते देखा है। मुझे यहां तक पहुंचाने में उनका काफी बड़ा योगदान है। ये मेरी ही नहीं,बल्कि  उनकी भी जीत है।