स्पीकर द्वारा पंजाब विधानसभा कमेटियों का गठन

चंडीगढ़, 14 जून (एन.एस. परवाना): पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने चालू वित्त वर्ष के लिए राज्य विधानसभा की 13 कमेटियों का गठन कर दिया है, जिनमें से ‘आप’ विधायक कुलतार सिंह संधवां को सबसे अहम लोक लेखा कमेटी का चेयरमैन  नियुक्त किया गया है तथा अकाली सदस्य गुरप्रताप सिंह वडाला को मेज़ पर रखे जाने वाले कागज़ पत्रों संबंधी कमेटी का प्रमुख बनाया गया है। शेष सभी कमेटियों के चेयरमैन सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के विधायक बनाए गए हैं। सभी पार्टियों के विधायकों को कई-कई कमेटियों में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। सदस्यों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी शामिल हैं परन्तु सम्भावना है कि वह शायद ही किसी कमेटी का सदस्य बनना पसंद करें तथा वह इस्तीफा दे दें। हर कमेटी में 9 से लेकर 13 तक सदस्य नामज़द किए गए हैं। कमेटी बार नामज़द चेयरमैनों के नाम इस तरह हैं :- लोक लेखा कमेटी के कुलतार सिंह संधावां, सरकारी कारोबार कमेटी के कुलजीत सिंह नागरा, अनुमान कमेटी के हरदयाल सिंह कम्बोज, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित कबीलों व पिछड़ी श्रेणियों की भलाई के लिए कमेटी के नत्थू राम, हाऊस कमेटी के अजायब सिंह भट्टी डिप्टी स्पीकर (पद के आधार पर सभापति), स्थानीय संस्थाओं व पंचायती राज इकाई संबंधी कमेटी के हरप्रताप सिंह अजनाला, सरकारी आश्वासनों संबंधी कमेटी के परमिन्द्र सिंह पिंकी, अधीन विधान कमेटी के तरसेम सिंह डी.सी., याचिका कमेटी के गुरकीरत सिंह कोटली, मेज़ पर रखे गए/रखे जाने वाले कागज़ पत्रों संबंधी कमेटी के गुरप्रताप सिंह वडाला, लाइब्रेरी कमेटी के सुरिन्द्र कुमार डावर, कुऐसचन्ज़ व रैफरैंसिज़ कमेटी के इन्द्रबीर सिंह बुलारिया तथा विशेष अधिकार कमेटी के कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों को चेयरमैन लगाया गया है।