‘सिद्धू नखरे ना करन-बिजली विभाग दा चार्ज तुरंत सम्भालण’

चंडीगढ़, 14 जून (एन.एस. परवाना): कांग्रेस विधायक दल पंजाब के चीफ व्हिप हरदयाल सिंह कम्बोज ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से अपील करते हुए यह सुझाव दिया है कि वह नखरेबाज़ी से काम न लें और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के आदेशानुसार बिजली विभाग का चार्ज तुरंत सम्भालें और धान की रोपाई के समय किसानों का हाथ थामें। ‘अजीत समाचार’ के साथ बातचीत करते हुए कम्बोज ने विचार व्यक्त किया कि मंत्रियों को विभागों की अलाटमैंट करते हुए एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है परंतु सिद्धू कार्यभार सम्भालने के लिए अपने कार्यालय नहीं आए और न ही उन्होंने 6 जून की मंत्रिमंडल की बैठक  में भाग लिया। उन्हें यदि कोई नाराज़गी है तो वह दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान की झांकने की बजाय चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मिलकर बातचीत के ज़रिये हल कर लेना चाहिए। कम्बोज ने कहा कि कानून व संविधान के अनुसार यह अधिकार मुख्यमंत्री को प्राप्त है कि वह जब भी वह चाहें मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर सकते हैं। इधर-उधर झांकने की बजाय अपनी काबलियत का सिक्का जमाने के लिए गर्मी के कहर में जनता का साथ देना चाहिए। विपक्षी दलों के बहकावे में नहीं आना चाहिए।