प्रदेश को ‘विशेष दर्जा’ देने की मांग उठाएगी पंजाब सरकार

चंडीगढ़, 14 जून (विक्रमजीत सिंह मान): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने जा रही नीति आयोग की बैठक में पंजाब सरकार प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग उठाएगा। पंजाब सरकार ने नई दिल्ली में होने जा रही नीति आयोग की बैठक संबंधी तैयारी कर ली है और इस बैठक में सरकार द्वारा तैयार किए एजेंडे में उन सभी मुद्दों को शामिल किया गया है जिनके चलते प्रदेश की वित्तीय हालत में सुधार करने में सरकार को परेशानी आ रही है। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले के तहत राज्यों की बाज़ार कज़र् की सीमा को घटा दिया गया है, जिसके चलते पहले से ही वित्तीय संकट में घिरी पंजाब सरकार की चिंता और बढ़ गई है। केन्द्र द्वारा राज्यों के लिए इस फैसले का सीधा असर पंजाब में पड़ेगा क्योंकि प्रदेश सरकार पहले ही कज़र् में डूबी हुई है और सरकार की आय का अधिकतर हिस्सा कज़र् के ब्याज़ की अदायगी में जा रहा है। उधर सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह कल होने वाली बैठक में भाग लेंगे। बैठक में अन्य मुद्दों के इलावा किसानों की कज़र् माफी व स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग भी आयोग समक्ष रखे जाने की सम्भावना है।