'वायु’ चक्रवात ने फिर बदला रास्ता, गुजरात के कच्छ से टकराने की संभावना

नई दिल्ली,15 जून - गुजरात के तटीय जिलों पर ‘वायु’ चक्रवात से तबाही का खतरा फिर से मंडराने लगा है। गुरुवार को पश्चिम की तरफ मुड़ गया 'वायु' रविवार को फिर से पलटी मार सकता है। केंद्रीय भूविज्ञान मंत्रालय ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इसके चलते वायु के गुजरात के कच्छ इलाके से टकराने की संभावना बन गई है। मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा कि वायु 16 जून को वापस आ सकता है और 17-18 जून के बीच गुजरात के कच्छ से टकरा सकता है, हालांकि तूफान की तीव्रता कम होने की संभावना है और इससे हानि कम होगी। इससे पहले शुक्रवार सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने खतरा टल जाने की घोषणा करते हुए तटीय इलाकों से शिफ्ट किए गए 2.75 लाख लोगों से घर लौटने की अपील की थी।