हरपाल चीमा ने नवजोत सिद्धू को 'आप' में आने का दिया न्योता 

लुधियाना, 15 जून ( पुनीत बावा) : पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता व विधायक हरपाल सिंह चीमा ने स्थानीय सर्कट हाऊस में पार्टी के कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक करने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो मोहल्ला स्तरीय लोक इंसाफ पार्टी द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को पीडीए द्वारा मुख्यमंत्री बनाने की बात कही जा रही है, उसमें वह नहीं पड़ते, परंतु सिद्धू सहित ईमानदारी से काम करने वाले हर नेता का ‘आप’ में स्वागत है। चीमा ने कहा कि सिद्धू एक कार्यकर्त्ता के रूप में ‘आप’ में शामिल हों और 2022 के चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने बारे भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने सिद्धू को सलाह दी कि वह बिजली विभाग में सुधार करने के लिए विभाग का कार्यभार सम्भालें और साथ ही कहा कि ‘आप’ द्वारा बिजली की कीमतों में वृद्धि व अघोषित कटों के विरोध में जल्द ही संघर्ष शुरू किया जाएगा। चीमा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में पार्टी की हुई हार के कारणों का पता लगाने के बाद पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए तैयार किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि ‘आप’ के पंजाब अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान द्वारा भी जल्द ही कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की जाएगी। इस अवसर पर सर्बजीत कौर माणूंके, डा. तेजवंत सिंह गिल व अन्य मौजूद थे।