देशी चना के व्यापार में रिस्क नहीं

नई दिल्ली, 15 जून (एजेंसी): देशी चने की फसल में पोल आने एवं चालू वर्ष में सरकार द्वारा कम खरीद की गई है। नये-पुराने माल काफी निबट गये हैं, जिससे वर्तमान भाव में रिस्क नहीं लग रहा है तथा आगे चलकर चना तेज हो जाएगा। केवल बाजारों में रुपए की तंगी से स्टॉकिस्ट खामोश पड़े हुए हैं। केन्द्र में भाजपा की सरकार आते ही थोड़े दहशत में 50/75 रुपए की करैक्शन आ गयी। अब स्थिति यह है कि मूंदड़ा, हजीरा, मुंबई, चेन्नई किसी भी बंदरगाह पर ऑस्ट्रेलिया का चना नहीं है तथा निकट भविष्य में भी कोई विशेष माल आने वाला नहीं है। घरेलू फसल में पूरी तरह इस बार पोल है तथा सब्जियां महंगी होने से खपत जून में दाल की बढ़ेगी।