शिकारपुर (पाक) में एच.आई.वी. पाज़िटिव के 31 मामले आए सामने

अमृतसर, 15 जून (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान के राज्य सिंध के शिकारपुर ज़िले में एच.आई.वी. के मामलों संबंधी 2,500 लोगों के खून की जांच के दौरान उनमें से 31 लोगों में एच.आई.वी. पाज़िटिव पाया गया। ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी शबीर शेख ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले माह लरकाणा ज़िले के रतोदरो में 14 हज़ार लोगों की जांच के उपरांत एच.आई.वी. पाज़िटिव के 534 केस सामने आए थे। इन मरीज़ों में से 270 महिलाएं व 264 पुरुष थे। उधर फैसलाबाद अस्पताल में दाखिल एच.आई.वी. पाज़िटिव मरीज़ों की गिनती बढ़कर 2,800 हो गई है। प्रभावित लोगों ने पाक सरकार को अपील की है कि एच.आई.वी. के इलाज के लिए मुफ्त दवाइयां सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध करवाई जाएं, क्योंकि दवाइयां महंगी होने के कारण अधिकतर मरीज़ अपना इलाज नहीं करवा रहे हैं।