आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप : भारत-पाक मैच पर भी बारिश का खतरा बरकरार

मैनचेस्टर,16 जून - इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा सुर्खियां बारिश ने बटोरी हैं, जिसकी वजह से अबतक वर्ल्ड कप के कईं मैच रद्द हो चुके हैं। वहीं आज भारत-पाकिस्तान की टीमें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान में आमने-सामने होगी, तो फिर से बारिश चर्चा का विषय बनी हुई है। मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे और स्थानीय समय के मुताबिक प्रातःकाल 10.30 बजे शुरू होना है। ग्लोबल वेदर वेबसाइट 'टाइम एंड डेट डॉट कॉम' के मुताबिक मैनचेस्टर के समय के मुताबिक प्रातःकाल 10 बजे तक तो बारिश की कोई संभावना नहीं है परन्तु दोपहर को बारिश हो सकती है। वेबसाइट के मुताबिक सुबह के समय भी आसमान पर बादलों का डेरा लगा रहेगा, परन्तु बारिश नहीं होगी। 10 बजे के बाद भी बादल इसी तरह बने रहेंगे, परन्तु इसके बाद शाम तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर यदि भरोसा करें तो मैच समय के मुताबिक ही शुरू होगा, परन्तु बाद में इसमें रुकावट आने की पूरी संभावना है। मैच के रद्द होने की संभावना कम है, परन्तु इतना जरूर है कि इसमें डकवर्थ लुईस नियम लागू होगा।