रिकर्व पुरुष टीम ने विश्व चैंपियनशिप में जीता रजत

हर्टोगेनबॉश (हॉलैंड ), 16 जून (वार्ता): भारतीय रिकर्व पुरुष तीरंदाजी टीम 14 साल के लंबे अंतराल के बाद विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची लेकिन रविवार को स्वर्ण मुकाबले में उसे चीन के हाथों 2-6 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।  तरुणदीप राय, अतानु दास और प्रवीण जाधव ने इस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत को अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक खेलों के लिए तीन ओलम्पिक कोटा स्थान दिला दिए थे और अब उन्होंने रजत पदक जीता।14 वर्ष पहले भी भारतीय टीम 2005 में मैड्रिड में हुई विश्व चैंपियनशिप के फाइनल  तक पहुंची थी और तब भी उसे रजत पदक मिला था।