किडनी रैकेट का पर्दाफाश 15 लाख की ठगी करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

लुधियाना, 16 जून (किशन बाली): किडनी की बीमारी से पीड़ित अबोहर के एक व्यापारी को किडनी दिलवाने का झांसा देकर उससे 15 लाख की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला और उसके साथी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी अजय फरार बताया जाता है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई अबोहर के रहने वाले बीजा का कारोबार करने वाले व्यापारी मुनीश कुमार पुत्र जगीर लाल की शिकायत पर अमल में लाई है और इस सम्बन्धी बंटी वासी ढोलेवाल और श्वेता पत्नी नरेश कुमार वासी ढोलेवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के पास लिखवाई प्राथमिक रिपोर्ट में मुनीश ने बताया कि वह किडनी की बीमारी से पीड़ित है। उसकी दोनों किडनियां खराब हैं और वह उपचार करवाने हेतु दयानंद अस्पताल में आता था। उसने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले उक्त कथित आरोपी श्वेता उसको अस्पताल में मिली जहां वह अपना डायलिसिस करवाने हेतु आया था। उसने बताया कि श्वेता ने स्वयं को अस्पताल की डाक्टर बताया और उसको किडनी लेकर देने का वायदा किया। इसलिए कथित आरोपी ने उससे 25 लाख रुपए की मांग की। उसने बताया कि  वह श्वेता और बंटी की बातों में आ गया और किडनी लेने हेतु उसने कथित आरोपियों को 15 लाख रुपए दे दिए। इन दोनों ने उसको न तो किडनी दिलाई और न ही उसके पैसे वापिस किए। उसने बताया कि विगत डेढ़ वर्ष से वह इनको पैसे लेने हेतु लुधियाना के कई चक्कर लगा चुका है। जब कथित आरोपियों ने उसके पैसे वापिस न किए तो उसने यह सारा मामला पुलिस उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाया। पुलिस उच्चाधिकारियों  द्वारा इस मामले की जांच के आदेश दिए गए और जांच के पश्चात इन कथित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने श्वेता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बंटी की तलाश हेतु छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बंटी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।