पाक में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के लिए फंड को स्वीकृति

अमृतसर, 16 जून (सुरिंदर कोछड़) : पाकिस्तान में पश्चिमी पंजाब की असैम्बली द्वारा बजट सत्र के दौरान ज़िला श्री ननकाना साहिब में स्थापित की जाने वाली बाबा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए फंड को मंजूरी दे दी गई है। लाहौर से इस बारे ‘अजीत समाचार’ के साथ जानकारी सांझा करते बाबर जालन्धरी ने बताया कि पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के नाम से श्री ननकाना साहिब में स्थापित की जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी के लिए फंड को मंजूरी दिये जाने के साथ-साथ 70 एकड़ ज़मीन भी अलाट की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सरदार उसमान बुज़दर द्वारा यूनिवर्सिटी का निर्माण का मामला इस वर्ष के विकास प्रोग्राम में शामिल किया गया है। श्री ननकाना साहिब में गुरु नानक देव जी के नाम से यूनिवर्सिटी बनाने के लिए पाकिस्तान में रह रहे सिख लम्बे समय से मांग कर रहे थे और पंजाब सरकार द्वारा किये गए उक्त ऐलान को उनको गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व के मौके पाक सरकार द्वारा उनको दिया गया एक बड़ा तोहफा बताया है। उधर पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता खुरम शहज़ाद ने कहा है कि पाक में पहली बार पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा शांति का संदेश को उत्साहित करने के लिए बाबा गुरु नानक रिसर्च चेयरमैन की स्थापना की गई है। जिसके बाद अब यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी बाबा गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर खोज़ करेंगे।