गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमैंट ट्रस्ट ऋषिकेश

गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमैंट ट्रस्ट ऋषिकेश, उत्तराखंड के गुरुद्वारों के सूत्रधार का कार्य करता है। श्री हेमकुंट साहिब को जाने वाले यात्री, श्रद्धालु इस स्थान पर रात को विश्राम करके जाते हैं। यह स्थान लगभग हेमकुंट साहिब के सारे रास्ते का मध्य स्थान है। चंडीगढ़ से, दिल्ली से तथा अन्य शहरों से यहां जाया जा सकता है। उत्तराखंड के चारों पवित्र धाम, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ तथा बद्रीनाथ यात्रा का शुभारम्भ ऋषिकेश से ही होता है। मोटरबस, मिन्नी बस, टैक्सी कार आदि सब इसी क्षेत्र से बुक की जाती हैं। चंडीगढ़ से तथा दिल्ली से आम बसें चलती हैं। पर्वतों की घाटी में गंगा तट के ऊपर बसा यह स्थान उत्तराखंड का प्रथम चरण है। ऋषिकेश से लक्ष्मण झूला को जाने के लिए रास्ते के ऊपर, गंगा के किनारे नवीनतम भवन शिल्प कला में बना यह गुरुद्वारा हेमकुंट मैनेजमैंट ट्रस्ट की ओर से बनवाया गया है। इसमें आधुनिक सुख-सुविधाएं युक्त बहुत कमरे हैं। गुरुद्वारा की सुन्दर दिलकश बनावट श्रद्धालुओं को दूर से ही आकर्षित करती है। गुरुद्वारा का प्रवेश द्वार विशाल सीमेंट के गेट से होता है, जिसको पीले तथा नीले रंग से अलंकारित किया गया है। गुरुद्वारा साहिब की विशाल इमारत के अतिरिक्त यात्रियों के लिए अनेक सुविधापूर्वक कमरे, लाइब्रेरी, स्नानघर, सिख अजायबघर, जोड़ा घर, कार पार्किंग, बैठने का अच्छा प्रबंध, बिजली, पानी का अच्छा प्रबंध तथा सुरक्षा का पूरा प्रबंध है। पहाड़ों से घिरा यह स्थान भव्य एवं रमणीक है। देश-विदेश से हज़ारों श्रद्धालु रोज़ यहां आते हैं। ट्रस्ट की ओर से श्री हेमकुंट साहिब बसें भेजी जाती हैं, जिसका विशेष प्रबंध तथा बुकिंग भी की जाती है। इस स्थान में श्रद्धालुओं के लिए डाक्टरी सुविधा भी उपलब्ध है। सुबह-शाम कीर्तन, गुरुवाणी का आनंद लिया जा सकता है। अखण्ड पाठ करवाने का प्रबंध है। बहुत सा सिख इतिहास, यात्रा इतिहास हिन्दी, पंजाबी एवं अंग्रेज़ी में मुफ्त भी उपलब्ध है। सिख धर्म के समस्त दिन-त्यौहार धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक ढंग से मनाए जाते हैं। यहां  घर जैसी आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध हैं। चौबीस घंटे लंगर का प्रबंध है। विशेष बात यह है कि यहां के समस्त सेवादार (कर्मचारी) बहुत ही मीठे प्रिय स्वभाव के तथा सहयोगी स्वभाव के हैं। यात्रियों की प्रत्येक मांग पूरी की जाती है। गुरु मर्यादा के अनुसार प्रत्येक यात्री-श्रद्धालु का विशेष ध्यान रखा जाता है। सारी सुविधाएं मुफ्त हैं। यहां कमरों की एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं। हेमकुंट साहिब जाने के लिए गोविंद घाट तथा गोविंदधाम के लिए भी यहां से कमरे बुक करवा सकते हैं। अगर आप सपरिवार हेमकुंट साहिब की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो ऋषिकेश ज़रूर ठहर कर जाएं। मैनेजर से सलाह-मशविरा करके ही आगे जाएं, ताकि आप को हेमकुंट साहिब जाने के लिए रास्ते के मौसम की सही जानकारी मिल सके। आप की यात्रा मंगलमयी हो।

—बलविन्दर ‘बालम’
मो. 98156-25409