पक्ष-विपक्ष के दायरे से ऊपर उठकर देशहित में काम करने की जरूरत - पीएम

नई दिल्ली,17 जून - नव-निर्वाचित 17वीं लोकसभा का कामकाज आज से शुरू होने जा रहा है। सत्र के पहले दिन मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज नए साथियों के परिचय का अवसर है। लोकतंत्र की ताकत का अनुभव हर चुनाव में होता है। संसद जब चलती है तो देश हित में फैसले होते हैं। लोकतंत्र में विपक्ष का होना, उसका सक्रिय होना और उसका सामर्थ्यवान होना उसकी ताकत है। हमें पक्ष और विपक्ष के दायरे में बंटने के बजाय निष्पक्ष भाव से जनता के लिए काम करने की जरूरत है। विपक्ष नंबर की चिंता छोड़ दें। मुझे विश्वास है कि यह सत्र पहले से ज्यादा परिणाम लाने वाला रहेगा।