पोंटी चड्ढा के बेटे मोंटी को अदालत से मिली जमानत

नई दिल्ली, 17 जून (वार्ता) : दिल्ली की एक अदालत ने सम्पत्ति से जुड़े 100 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में शराब करोबारी पोंटी चड्ढा के बेटे मनप्रीत सिंह चड्ढा की जमानत सोमवार को मंजूर कर ली। वेव ग्रुप के उपाध्यक्ष मोंटी को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 12 जून की रात इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। वह थाइलैंड के फुकेट भागने की फिराक में था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गुलशन कुमार ने बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद 50 हज़ार रुपए के निजी मुचलके और उतनी ही राशि के दो जमानती बांड पर मोंटी को जमानत दे दी। उसके अदालत से अनुमति लिए बिना विदेश जाने पर भी रोक लगा दी गई है। अदालत ने आर्थिक अपराध शाखा से भी सवाल पूछा कि जनवरी 2018 से जून 2019 के बीच निवेशकों के दावों की जांच क्यों नहीं की गई।