औरंगाबाद और नालंदा में लू की चपेट में आने से 10लोगों की मौत

पटना, 17 जून- औरंगाबाद और नालंदा में लू की चपेट में आने से सोमवार को पांच-पांच लोगों की मौत हो गयी. औरंगाबाद में लू की चपेट में आने से अब तक पांच दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, नालंदा में गर्म लहर की चपेट में आये करीब पांच दर्जन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद में लू की चपेट में आने से मरनेवाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अब तक जिले में 60 लोगों की मौत लू लगने के कारण हो चुकी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी लोगों को राहत पहुंचाने में लगे हुए हैं. सोमवार को 11 बजे तक लू की चपेट में आने से पांच लोग की मौत हो गयी है. मरनेवालों में बारुण प्रखंड के गठौली निवासी ललिया देवी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लपुरा गांव निवासी रामावतार यादव, ओबरा निवासी गंगा सिंह, रफीगंज प्रखंड के दुगुल निवासी राम बहादुर सिंह और दाउदनगर निवासी गुप्तेश्वर प्रसाद की मौत हो चुकी हैं. वहीं, दो दर्जन मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.