तिपहिया वाहनों के मिड-बॉडी सेग्मेंट में पियाजियो की दस्तक

मुंबई, 17 जून (अ.स.) : पियाजियो वैहकिल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीबीपीएल) ने बाज़ार में आज नया आपे सिटी+लाँच किया है और इस तरह से उसने तिपहिये वाहन के मिड-बॉडी सैग्मेंट में दस्तक दी है। गौरतलब है कि पीबीपीएल इटली के पियाजियो समूह (दोपहिया वाहन में यूरोप का अग्रणी समूह) की सौ प्रतिशत नियंत्रित कंपनी है और भारत में छोटे वाणिज्यिक वाहनों की अग्रणी निर्माता है। नए आपे सिटी+के पास एएफ श्रेणी में 3 वॉल्व तकनीक वाला भारत का पहल 230 सीसी इंजन है। यह उत्पाद इटली और भारत की पियोजियो उत्पाद विकास टीमों द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया है। आपे सिटी+चार ईंधन रूपों में उपलब्ध होगा-एलपीजी, सीएनजी, पैट्रोल और डीज़ल। इस अवसर पर बोलते हुए पियाजियो वैहकिल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री डियेगो ग्रैफी ने कहा, ‘यात्री परिवहन की गति बड़ी तेज़ी से बदल रही है, क्योंकि शहरों का विस्तार उसके आसपास के इलाकों तक हो रहा है। ऐसे में, बहुमुखी वाणिज्यिक वाहन की ज़रूरत है, जोकि शहर और उसके आसपास के इलाकों की ज़रूरतें पूरी कर सके। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने नया आपे सिटी+बाज़ार में उतारा है।’