अयोध्या आतंकी हमले पर अदालत आज सुना सकती है फैसला  

लखनऊ,18 जून - वर्ष 2005 में अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में हुए आतंकी हमले के मामले में इलाहाबाद की स्पेशल ट्रायल कोर्ट आज फैसला सुना सकती है। सुरक्षा कारणों से स्पेशल कोर्ट नैनी जेल में ही इस मामले की सुनवाई कर रही है। इसी जेल में आतंकी हमले के चार आरोपी बंद हैं। अब इस फैसले को देखते हुए अयोध्या से लेकर प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। जज दिनेश चंद्र की कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस 11 जून को ही पूरी हो चुकी है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा कराए गए इस हमले में एक टूरिस्ट गाइड समेत 7 लोगों की मौत हुई थी, जबकि पुलिस के जवाबी हमले में 5 आतंकवादी मारे गए थे। वहीं, सीआरपीएफ और पीएसी के 7 जवान गंभीर रूप से जख्मी भी हुए थे।