17वीं लोकसभा का दूसरा दिन- सोनिया, मुलायम सहित विभिन्न नेताओं ने ली शपथ

नई दिल्ली, 18 जून (भाषा) : नवगठित  17वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव, उनके पुत्र और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा के ओम बिड़ला, मेनका गांधी सहित कई नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। शपथ लेने वालों में प्रमुख नाम ओम बिड़ला का है जो लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में राजग के उम्मीदवार बनाए गए हैं। शपथ के लिए उनका नाम पुकारे जाने के बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाई और कई सदस्य उन्हें बधाई देते हुए देखे गए। मैनपुरी संसदीय सीट से निर्वाचित सांसद मुलायम सिंह यादव व्हील चेयर पर लोकसभा पहुंचे और उन्हें खराब स्वास्थ्य के कारण निर्धारित क्रम से पहले निचले सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। यादव को उनके पुत्र एवं आजमगढ़ से सपा सांसद अखिलेश यादव व्हील चेयर पर बैठाकर निचले सदन में लेकर आये। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जब शपथ ली तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के अनेक सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने हिंदी में शपथ ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सोनिया के बाद शपथ ली। उन्होंने भी हिंदी में शपथ ली। मंगलवार को ही कांग्रेस के शशि थरूर, कार्ति चिदम्बरम, अधीर रंजन चौधरी, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल, द्रमुक के टी आर बालू, कनिमोई, ए. राजा, दयानिधि मारन, भाजपा की हेमा मालिनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, अभिनेता सन्नी देओल, किरण खेर, रवि किशन, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, सौगत राय, कल्याण बनर्जी सहित कई नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली।