गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब में भारी बर्फबारी 

देहरादून, 18 जून (कमल शर्मा) : सिखों के विश्व प्रसिद्ध धाम गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब में मौसम खराब होने के बाद भारी बफबारी होने के कारण यात्रा रोक दी गई है। संगतें गोविंद घाट व गोविंद धाम में रुकी हुई है।  गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उप प्रधान सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने ‘अजीत समाचार’ को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब में सोमवार की देर शाम को भारी बर्फबारी के कारण दो से तीन फुट बर्फ गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब परिसर व रास्तों में जम गई है। संगतों के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए यात्रा रोक दी गई है और ट्रस्ट ने  रुकी हुई संगतों के लिए लंगर व चिकित्सा की उचित व्यवस्था की है। साथ ही बताया कि मौसम खुलने पर ही संगतों को यात्रा में जाने की अनुमति दी जाएगी। बिन्द्रा ने बताया कि खराब मौसम होने के कारण हैली व्यवस्था भी रोक दी गई है। उन्होंने बताया कि रुकी हुई संगतों के परिजनों को घबराने की जरुरत नहीं है। मैनेजमैंट ट्रस्ट ने रुकी हुई संगतों के लिए मुक्कमल प्रबंध किए हुए हैं।