मानहानि के दो मामलों में खालिदा जिया को ज़मानत

ढाका, 18 जून (भाषा) भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल की जेल की सजा काट रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया को मंगलवार को उस वक्त अस्थाई राहत मिली जब एक उच्च न्यायालय ने मानहानि के दो मामलों में उन्हें छह महीने की जमानत दे दी। हालांकि, तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं जिया (73) को जेल से रिहा नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह दो अन्य मामलों में दोषी ठहराई जा चुकी हैं। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद अब्दुल हबीब और न्यायमूर्ति अहमद सोहेल की पीठ ने जिया की अर्जियों पर सुनवाई करने के बाद मंगलवार को मानहानि के दो अलग-अलग मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री को ज़मानत दे दी।