10,000 श्रद्धालुओं को दोहरा प्रवेश वीज़ा देने के फैसले की सराहना

इस्लामाबाद, 18 जून (भाषा): पाकिस्तान के एक सिख नेता ने गुरुनानक देव की 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर करतारपुर में ऐतिहासिक गुरुद्वारे की यात्रा के लिए 10,000 सिख श्रद्धालुओं को दोहरे प्रवेश वीजा सुविधा की अनुमति देने के सरकार के फैसले की सराहना की है।  पिछले सप्ताह पाकिस्तान सरकार ने बहुप्रतीक्षित कॉरिडोर के विकास के लिए 2019-20 के संघीय बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।     जानकारी के मुताबिक, पंजाब के प्रांतीय संसदीय सचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव 6 नवम्बर को मनाया जाएगा। करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान के करतारपुर को भारत के गुरदासपुर ज़िले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे के साथ जोड़ेगा और इससे भारत के सिख श्रद्धालुओं को बिना वीजा के वहां जाने में मदद मिलेगी। उन्हें करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल अनुमति लेनी होगी।