खशोगी की सोची समझी हत्या के लिए सऊदी जिम्मेदार - संरा

जिनेवा,19 जून (वार्ता): संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् ने अपने ताजी रिपोर्ट में पिछले साल अक्तूबर में इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में मारे गए पत्रकार जमाल खशोगी की मौत को सोची समझी और असाधारण हत्या बताते हुए इसके लिए सऊदी अरब को ज़िम्मेदार ठहराया है।  बुधवार को जारी इस रिपोर्ट में परिषद् के सदस्य एगनेस कलामार्ड ने कहा,‘खशोगी की मौत असाधारण हत्या है जिसके लिए सऊदी अरब की सल्तनत ज़िम्मेदार है। उनके अपहरण का प्रयास भी अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का उल्लंघन है। साथ ही उच्चायुक्तों के संबंधों पर वियना सम्मेलन का उल्लंघन है। रिपोर्ट में खशोगी की हत्या में शामिल लोगों की पहचान करने तथा इसमें उनकी भूमिका तय करने की मांग की गई है।